फिट इंडिया प्लॉग रन का आयोजन किस केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा किया गया है?
युवा व खेल मामले मंत्रालय
जॉगिंग करते हुए प्लास्टिक तथा कचरा उठाना प्लॉगिंग कहलाता है। इस अभियान के तहत ‘स्वस्थ’ तथा ‘स्वच्छता’ दोनों कार्य हो जाते हैं। प्लॉगिंग के द्वारा लोग फिट भी रह सकते हैं और साथ में शहर को स्वच्छ भी रख सकते हैं।
फिट इंडिया प्लॉग रन के फिट इंडिया मूवमेंट का हिस्सा है। फिट इंडिया मूवमेंट को प्रधानमंत्री मोदी ने 29 अगस्त, 2019 को लांच किया था। गांधीजी की 150वीं जयंती के अवसर पर देश के विभिन्न स्थानों पर फिट इंडिया प्लॉग रन का आयोजन किया गया।