फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा 2018-19 का खिताब किस टीम ने जीता?

उत्तर –  बायर्न म्युनिक

विश्व के सबसे लोकप्रिय फुटबॉल क्लबों में से एक बायर्न म्युनिक ने बुंडेसलीगा का 2018-19 का खिताब जीत लिया है। बुंडेसलीगा जर्मनी की टॉप डिवीज़न फुटबॉल लीग है। अपने अंतिम मैच में बायर्न म्युनिक ने आइनट्राक्ट फ़्रंकफ़र्ट को  5-1 से पराजित किया। बायर्न म्युनिक के बोरुस्सिया डोर्टमंड से केवल दो अंक अधिक हैं। यह फ़्रांसिसी खिलाड़ी फ्रैंक रिबेरी तथा डच खिलाड़ी आरेन रोब्बेन का बायर्न म्युनिक के साथ आखिरी मैच था। बायर्न म्युनिक के रोबर्ट लेवान्दोसकी लीग के टॉप स्कोरर रहे, उन्होंने लीग में 22 गोल किये। इस सीजन लीग में दूसरे स्थान पर डोर्टमंड रहा। तीसरे स्थान पर आरबी लायप्ज़िग रहा, जबकि चौथे स्थान पर बायर लीवरकुज़ेन रहा।

बायर्न म्युनिक

बार्यन म्युनिक एक अति लोकप्रिय जर्मन फुटबॉल क्लब है, यह फुटबॉल क्लब जर्मनी की बुंडेसलीगा फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेता है। इस फुटबॉल क्लब की स्थापना 27 फरवरी, 1900 को की गयी थी। वर्तमान में बायर्न म्युनिक में मनुएल नॉयर, थॉमस मुलर, डेविड अलाबा, हामेज़ रोड्रीगेज़, रोबर्ट लेवान्दोसकी जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते हैं।

बुंडेसलीगा

बुंडेसलीगा जर्मनी की लोकप्रिय प्रोफेशनल फुटबॉल लीग है। इसकी स्थापना 1963 में की गयी थी। इसमें 18 टीमें हिस्सा लेती हैं। अब तक बायर्न म्युनिक सर्वाधिक 29 बार बुंडेसलीगा का खिताब जीत चुकी है। इस लीग में बायर्न म्युनिक, बोरुस्सिया डोर्टमंड, बोरुस्सिया मोकेनग्लाडबाक, फोर्चुना डसलडोर्फ़, फ्रायबर्ग, होफेनहाएम, शाल्का, आरबी लायप्ज़िग जैसे फुटबॉल क्लब हिस्सा लेते हैं।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *