फॉदर ऑफ़ पैक मैन के नाम से किसे जाना जाता है?
फॉदर ऑफ़ पैक मैन के नाम से जापान के मसाया नाकामुरा को जाना जाता है| इनके द्वारा स्थापित जापानी वीडियो गेम कंपनी ने लोकप्रिय खेल पैक मैन को बनाया था। नाकामुरा को पिज्जे के एक टुकड़े को देखकर इस खेल को बनाने का आइडिया आया था.