बाथू मंदिर कहाँ पर स्थित है?

बाथू मंदिर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के पौंग झील के बीच में स्थित है| इस मंदिर को अज्ञात वास के दौरान त्रेता युग में पांडवो ने भगवन शिव की अर्चना के लिए बनवाया था| इस मंदिर में काली माता और गणेश की मूर्ति स्थापित है| मंदिर के अन्दर भगवान विष्णु और शेषनाग की मूर्ति स्थापित है| मार्च से जून के दौरान यह मंदिर दिखता है। बाकी समय यह झील में डूबा रहता है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *