बानो कुदसिया कौन थी?

बानो कुदसिया एक प्रसिद्ध पाकिस्तानी उर्दू उपन्यासकार और पटकथा लेखिका थी| कुदसिया ने आधी बात, आतिश-ए-जर-पा, इक दिन, अमर बेल, चाहर चमन, फूटपाथ की घास और हवा जैसी कई लोकप्रिय पुस्तकों की रचना की थी| उनका उपन्यास “राजा गिद्ध” बेहद प्रसिद्ध है| इन्हें सितारा-ए-इम्तियाज और हिलाल-ए-इम्तियाज पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है|

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *