बाबरक कर्मल अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के रूप में कब नियुक्त किये गए थे?
बाबरक कर्मल अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति के रूप में 3 जनवरी 1980 में नियुक्त किये गए थे| इन्होनें देश को संबोधित करते हुए सोवियत हमले का जायज बताया था| वर्ष 1945 के बाद पूर्वी ब्लॉक के बाहर ये पहला सोवियत सैन्य हमला था। इस हमले के बाद अमेरिका और सोवियत संघ के बीच शांति और बातचीत में खलल पड़ गया था। पूर्वी जर्मनी और अफगानिस्तान ने सोवियत संघ का साथ दिया था।