बाय द बे गार्डन कहाँ पर स्थित है?
बाय द बे गार्डन सिंगापुर में स्थित है| यह गार्डन 250 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है| इस गार्डन में सुपरट्रीज़ के 80 से 160 फीट ऊंचे 18 स्ट्रक्चर हैं। इन पर 1 लाख 50 हजार से ज्यादा पौधे लगे हैं। रात के समय ट्री टावर्स पर लाइट शो भी होता है। इसके लिए बिजली टावर्स पर लगे सोलर पैनल से ही बनती है। दो टावर्स के बीच 22 मीटर ऊंचा स्काय-वे है|