बालकवि बैरागी कौन थे?
बालकवि बैरागी भारत के प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय साहित्यकार थे| बैरागी कवि के होने के साथ-साथ एक राजनेता और गीतकार भी थे| इनकी प्रसिद्ध रचनाओं में – करोड़ों सूर्य, सूर्य उवाच, दीवट (दीप पात्र) पर दीप, झर गये पात, गन्ने मेरे भाई!!, जो कुटिलता से जियेंगे, अपनी गंध नहीं बेचूंगा, मेरे देश के लाल, नौजवान आओ रे, सारा देश हमारा शामिल है|