बिकिनी द्वीप समूह में हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण कब किया गया था?
बिकिनी द्वीप समूह में हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण 2 मार्च 1954 में किया था| यह परीक्षण उस वक्त का सबसे शक्तिशाली परीक्षण था| इस दौरान 10 हजार किलोटन ऊर्जा पैदा हुई थी, जो हिरोशिमा और नागासाकी पर गिरे बम की तुलना में कई सौ गुना ज्यादा थी। यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसकी तीव्रता को मापने के लिए लगाए यंत्र तक फेल हो गए थे|