बिम्सटेक देशों ने ‘बिम्सटेक ग्रिड इंटरकनेक्शन’ की स्थापना के लिए किस वर्ष ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर किये थे?
उत्तर – 2018
हाल ही में बिम्सटेक और दक्षिण एशिया क्षेत्रीय उर्जा एकीकरण पहल ने संयुक्त रूप से सम्मेलन का आयोजन किया, इस सम्मेलन का शीर्षक ‘Increase Cooperation in the Energy Sector in BIMSTEC Region’ था। बिम्सटेक के सदस्य देश 3000 किलोमीटर के बिम्सटेक पॉवर ग्रिड ‘बिम्सटेक ग्रिड इंटरकनेक्शन’ के निर्माण की योजना बना रहे हैं।