बुकर प्राइज जीतने वाली पहली अश्वेत (ब्लैक) महिला कौन हैं?
बर्नाडिन एवारिस्तो
मार्गरेट एटवुड और बर्नाडिन एवारिस्तो को संयुक्त रूप से 2019 बुकर पुरस्कार दिया गया। आमतौर पर यह पुरस्कार संयुक्त रूप से नही दिया जाता। परन्तु इस बार इन नियमों को दरकिनार किया गया है।