‘बुल्गारियासेट-1’ क्या है?
‘बुल्गारियासेट-1’ बुल्गारिया का पहला भूस्थैतिक संचार उपग्रह है| हाल ही में सफल परिक्षण किया गया है| यह संचार उपग्रह यूरोप और उत्तर अफ्रीका को टेलीविज़न तथा दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध करवायेगा| इसे नासा के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स की मदद से प्रक्षेपित किया गया है|