बैंकिंग जीके एवं करेंट अफेयर्स – अक्तूबर-1-2, 2018
1. हाल ही में रिज़र्व बैंक ने किस बैंक की नई शाखाएँ खोलने पर रोक लगाई है?
रिज़र्व बैंक ने बंधन बैंक की नई शाखाएँ खोलने पर रोक लगाई है| रिज़र्व बैंक ने बंधन बैंक के शेयरहोल्डिंग नियमों के उल्लंघन के कारण नई शाखाएँ खोलने पर रोक लगाई है| बंधन बैंक रिज़र्व की अनुमति के बिना न तो नई शाखाएँ खोल सकता है तथा न ही किसी कर्मचारी के वेतन में बढ़ोतरी कर सकता है|
2. हाल ही में बीमा नियामक कंपनी इरडा ने किस माध्यम से सूक्ष्म बीमा उत्पादों के वितरण की छूट दी है?
बीमा नियामक कंपनी इरडा ने पॉइंट ऑफ़ सेल के माध्यम से सूक्ष्म बीमा उत्पादों के वितरण में छूट दी है| इरडा ने यह छूट लोगों में बीच में बीमा का विस्तार करने के उद्देश्य से दी है| इसके लिए भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने बीमा योजनाओं की एक नयी श्रेणी बनायी है, जिसे सूक्ष्म बीमा उत्पाद के रुप में वर्गीकृत किया गया है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के लोगों को भी बीमा कवच का लाभ मिल सके। सूक्ष्म बीमा योजना के तहत पचास हजार रुपये या इससे कम राशि के सामान्य जीवन बीमा कार्यक्रम आते हैं।
3. हाल ही में छोटे कारोबारियों को कर्ज देने के लिए कौनसा वेब पोर्टल लांच किया गया है?
छोटे कारोबारियों को कर्ज देने के लिए www.psbloansin59minutes.com नाम वेब पोर्टल लांच किया गया है| इस पोर्टल की जरिए माइक्रो, छोटे और मध्य आकार के उद्यम (एमएमएसई) को एक घंटे के अन्दर बैंक गए बिना एक करोड़ रुँपये तक का कर्ज दिया जायेगा|
4. हाल ही में कौन कौन से भारतीय सरकारी बैंकों को विलय करने का निर्णय लिया गया है?
3 भारतीय सरकारी बैंकों देना बैंक, विजया बैंक, और बैंक ऑफ़ बडौदा को विलय करने का निर्णय लिया गया है| वर्तमान में देश में बैंक ऑफ़ बडौदा के 5,502, विजया बैंक के 2,129 तथा देना बैंक के 1,858 ब्रांच है| इन तीनों बैंकों के विलय के बाद नए बैंक के 9,489 ब्रांच हो जायेंगे| वर्तमान में बैंक ऑफ़ बडौदा में 56,361, विजय बैंक में 15,874 तथा देना बैंक में 13,440 कर्मचारी कार्यरत है| विलय से बना नया बैंक देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा|
5. हाल ही में किस कंपनी ने होल्डिंग कंपनी फुटबॉल स्पोर्ट्स डिवेलपमेंट (एफएसडीएल) से खुद को अलग करने की घोषणा की है?
ग्लोबल स्पोर्ट्स मार्केटिंग एण्ड मैनेजमेंट कंपनी आईएमजी ने होल्डिंग कंपनी फुटबॉल स्पोर्ट्स डिवेलपमेंट (एफएसडीएल) से खुद को अलग करने की घोषणा की है| आईएमजी को पहले इंटरनेशनल मैनेजमेंट ग्रुप ग्रुप के नाम से जाना जाता था| आईएमजी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के डिवेलपमेंट और ऑपरेशंस में भी अहम भूमिका निभाई थी।
6. हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक ने दैनिक एटीएम नकदी निकासी सीमा कितनी कर दी है?
भारतीय रिज़र्व बैंक ने दैनिक एटीएम नकदी निकासी सीमा 20 हजार रुपये कर दी है| वर्तमान में यह सीमा 40 हजार रुपये है| यह ‘एटीएम ट्रांजैक्शन में हो रही धोखाघड़ी को रोकने तथा डिजिटल-कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है|
7. हाल ही में किस बैंक ने छोटी और लंबी अवधि के कर्ज पर एमसीएलआर दरों में बढ़ोतरी की है?
पंजाब नेशनल बैंक ने छोटी और लंबी अवधि के कर्ज पर एमसीएलआर दरों में बढ़ोतरी की है| पंजाब नेशनल बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.2 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। नई दरें 1 अक्टूबर से लागू होंगी|
8. हाल ही में घरेलू सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमत में कितनी वृद्धि की गई है?
घरेलू सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमत में 2.89 रुँपये की वृद्धि की गई है| सब्सिडी गैस सिलेंडर अब 499 रुपए 51 पैसे के बजाए 502 रुपए 40 पैसे का मिलेगा। वही गैर सब्सिडी सिलेंडर की कीमत में 59 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। गैर सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 820 से बढ़कर 879 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है।
9. हाल ही में भारत सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाली ब्याज दर में कितनी प्रतिशत की वृद्धि की है?
भारत सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाली ब्याज दर में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि की है| जबकि पहले यह ब्याज दर 8.1 प्रतिशत थी। नई ब्याज दरें एक अक्टूबर 2018 से लागू होंगी। छोटी बचत योजनाओं में पीपीएफ, एमआईएस, एनएससी और सुकन्या समृद्धि योजना प्रमुखता से आती है।
10. हाल ही में किस राज्य में नए उद्योगपतियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘स्टार्टअप इण्डिया यात्रा’ शुरू की गई है?
महाराष्ट्र में नए उद्योगपतियों को बढ़ावा देने के के उद्देश्य से ‘स्टार्टअप इण्डिया यात्रा’ शुरू की गई है| इसके तहत राज्य के 10 जिलों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा जबकि 23 शहरों में स्टार्टअप वैन के जरिये पहुंचकर युवाओं को नए उद्योग शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। स्टार्टअप इण्डिया यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश के छोटे जिलों में उद्योगपति बनने की प्रतिभा रखने वाले युवाओं की खोज करना है| इस यात्रा में शामिल होने के लिए संबंधित वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा।