बैंकिंग जीके एवं करेंट अफेयर्स – अक्तूबर-5, 2018
1. हाल ही में राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष के रूप में सुधीर गर्ग को नियुक्त किया गया है| वर्तमान में सुधीर गर्ग सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्योग मंत्रालय में संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत है| राष्ट्री य लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) भारत सरकार का एक उद्यम है। यह देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का उन्नयन करने, उन्हें सहायता देने तथा उनके विकास में वृद्धि करने का कार्य करता है।
2. हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और पीएनबी ने अपने ब्याज दरों में कितनी बढ़ोतरी की है?
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 0.05 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक ने 0.1 प्रतिशत, पीएनबी ने 0.2 प्रतिशत एमसीएलआर में बढ़ोतरी की है। वहीं एचडीएफसी ने भी रिटेल प्राइस लेंडिंग रेट (आरपीएलआर) में 0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (एमसीएलआर ) वह दर है, जिस पर बैंक 2016 से कर्ज पर ब्याज दर तय करती है।
3. हाल ही मे फ़ोर्ब्स द्वारा जारी की गई प्रतिष्ठित कम्पनियों की सूची में कितनी भारतीय कम्पनियों को शामिल किया गया है?
फ़ोर्ब्स द्वारा जारी की गई प्रतिष्ठित कम्पनियों की सूची में 12 भारतीय कम्पनियों को शामिल किया गया है| वर्ष 2018 की शीर्ष दस कंपनियों की सूची में फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर की कंपनी वीजा चौथे, डिजिटल भुगतान कंपनी पेपाल पांचवें, मीडिया कंपनी नेटफ्लिक्स छठे, सीमेंस सातवें, ऑनलाइन रिटेलर अमेजन आठवें, मैरियट इंटरनेशनल नौवें तथा मास्टरकार्ड दसवें स्थान पर हैं. भारत के बैंकिंग और फाइनेंस क्षेत्र की सिर्फ एक कंपनी एचडीएफसी इस लिस्ट में स्थान बना पाई है. वह सूची में 217वें स्थान पर है| प्रतिष्ठित कंपनियों की सूची में शामिल अन्य भारतीय कंपनियों में इन्फोसिस 31वें, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 35वें, टाटा मोटर्स 70वें, टाटा स्टील 131वें, लार्सन एंड टुब्रो 135वें, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 154वें, जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन आफ इंडिया 156वें, महिंद्रा एंड महिंद्रा 164वें, एशियन पेंट्स 203वें, सेल 227वें और आईटीसी 239वें स्थान पर हैं|
4. “नारेडको” क्या है?
“नारेडको” रियल एस्टेट कम्पनियों का संगठन है| हाल ही में इस संगठन ने आवास और शहरी विकास मंत्रालय के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। नारेडको कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में 2.5 लाख लोगों को स्किल ट्रेनिंग देगा और उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा| नारडको के दो उद्देश्य है, पहला शहरी गरीबों को कंस्ट्रक्शन सेक्टर में रोजगार उपलब्ध करवाना और दूसरा, कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले सेमी-स्किल्ड वर्कर्स को ट्रेनिंग देकर स्किल्ड वर्कर की श्रेणी में लाना है।
5. बीमा एजेंट और इंश्योरेंस ब्रोकर में क्या अंतर है?
बीमा एजेंट- बीमा कंपनी जिस व्यक्ति को अपना एजेंट बनाती है, वह सिर्फ उसी कंपनी की पॉलिसी बेच सकता है| फॉर्म की सही प्रोसेसिंग, पेपर वर्क और प्रीमियम के लिए जिम्मेदार होता है|
इंश्योरेंस ब्रोकर – इसके लिए इरडा से लाइसेंस लेना पड़ता है| एक से अधिक कम्पनियों की पॉलिसी बेच सकता है| बीमा कम्पनियों-प्रोडक्ट्स के बीच उपयुक्त पॉलिसी चुनने में मदद करता है|
6. हाल ही में भारत के कितने शहरों में हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने की घोषणा की गई है?
भारत के 75 शहरों में हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने की घोषणा की गई है| यह सेवा ‘उड़े देश का आम नागरिक (UDAN) स्कीम के तहत शुरू की जायेगी| इसको लेकर दो राउंड की बिडिंग हो चुकी है। इसके माध्यम से सरकार ऐसे शहरों में हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने जा रही है, जहां हवाई सेवा संभव नहीं है। यह सेवा आम आदमी तक हवाई सेवा का फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई है|
7. हाल ही में आन्ध्र प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री युवा नेस्तम’ नाम की योजना के तहत बेरोजगारों को कितना बरोजगारी भत्ता दिया जायेगा?
आन्ध्र प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री युवा नेस्तम’ नाम की योजना के तहत बेरोजगारों को 1000 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा| यह योजना बेरोजगार युवाओं को आर्थिक मदद के उद्देश्य से शुरू की गई है|
8. हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने नकदी जमा कराने के नियमों में क्या बदलाव किये है?
भारतीय स्टेट बैंक ने नकदी जमा कराने के नियमों में कुछ बदलाव किये गए है, जैसे- आप स्व0यं अपने खाते में नकद जमा कर सकेंगे। कोई भी दूसरा व्यकक्तिद किसी के खाते में नकद जमा नहीं कर सकेगा। हालांकि ऑनलाइन या चेक से जमा पर यह नियम लागू नहीं होगा। अगर खाता धारक चाहता है कि उसके अकाउंट में कोई दूसरा नकदी जमा करें तो इसके लिए खाताधारक को लिखित में इसकी अनुमति देनी होगी। इसके लिए जमा पर्ची पर साइन करके देना होगा, जिस पर डिटेल भर कर दूसरा व्यदक्तिक आपके खाते में पैसा जमा कर सकेगा। यह नियम लोगों को जालसाजी से बचाने के उद्देश्य से लागू किया गया है|
9. हाल ही में किस बैंक ने स्वच्छता सेवा अभियान शुरू किया है?
पंजाब नेशनल बैंक ने सीएसआर कैम्पेन के तहत स्वच्छता सेवा अभियान शुरू किया है| यह अभियान दिल्ली में शुरू में किया गया है| पंजाब नेशनल बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है|
10. “थैंक्स गिविंग’ दिवस मनाना कब शुरू किया गया था?
“थैंक्स गिविंग” दिवस 3 अक्टूबर 1863 में मनाना शुरू किया गया था| यह दिवस प्रतिवर्ष नवंबर के चौथे गुरुवार को मनाया जाता है| यह दिवस क्रिसमस की छुट्टियों के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है| अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में 1924 से प्रतिवर्ष थैंक्स गिवेन दिवस पर परेड का आयोजन किया जाता है|