ब्राज़ील ने भारत बायोटेक की वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ (COVAXIN) को आयात करने के लिए मंज़ूरी दी
ब्राज़ील ने हाल ही में भारतीय वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ के आयात को मंज़ूरी दे दी है। कोवाक्सिन का निर्माण हैदराबाद बेस्ड भारतीय कंपनी भारत बायोटेक द्वारा किया जाता है। इसके लिए ब्राज़ील के राष्ट्रीयस्वास्थ्य एजेंसी ने मंज़ूरी दी।
मुख्य बिंदु
गौरतलब है कि भारत से आयात की जाने वाली इन टीकों का उपयोग विशिष्ट परिस्थितियों में किया जायेगा। फिलहाल ब्राज़ील ने भारत से कोवाक्सिन की 4 मिलियन खुराक आयात करने का फैसला लिया है। इसके अलावा ब्राज़ील ने रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-वी के आयात को भी मंज़ूरी दी है।
COVAXIN
COVAXIN भारत बायोटेक द्वारा निर्मित एक सरकारी समर्थित टीका है। इसकी प्रभावकारिता दर 81% है। COVAXIN वैक्सीन के चरण तीन परीक्षणों में 27,000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया है। COVAXIN दो खुराक में दिया जाता है। खुराक के बीच का समय अंतराल चार सप्ताह है। COVAXIN को मृत COVID-19 वायरस से तैयार किया गया था।
भारत बायोटेक (Bharat Biotech)
यह एक भारतीय बायोटेक्नोलॉजी कंपनी है, इसका मुख्यालय हैदराबाद में है। इसकी स्थापना 1996 में कृष्णा एला द्वारा की गयी थी। इस कंपनी में 700 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।
Categories: अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
Tags:Bharat Biotech , Coronavirus Current Affairs Questions , Coronavirus GK , Coronavirus MCQ , COVAXIN , Covid-19 Current Affairs Questions , Covid-19 GK , Covid-19 MCQ , Current Affairs in Hindi , Hindi Current Affairs , Sputnik V , कोरोनावायरस , कोवाक्सिन , कोविड-19 टीकाकरण , ब्राजील , भारत बायोटेक , भारतीय कोरोना वैक्सीन