ब्रिटेन के शिप शेफील्ड को कब डुबोया गया था?

ब्रिटेन के शिप शेफील्ड को 3 मई 1982 को अर्जेंटीना ने मिसाइल से हमला कर डुबो दिया था| अर्जेंटीना द्वारा किये गए इस हमले में 20 लोग मारे गए थे, तथा 24 घायल हो गए थे| इस हमले के समय जहाज में 268 लोग मौजूद थे| इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच जमीनी लड़ाई हुई थी, जिसमे अर्जेंटीना को ब्रिटेन के सामने घुटने टेकने पड़े थे|

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *