ब्रिटेन में समाज और नौकरी में महिलाओं को पुरुषों की बराबरी का दर्जा और समान वेतन देने का कानून कब लागू किया गया था?
ब्रिटेन में समाज और नौकरी में महिलाओं को पुरुषों की बराबरी का दर्जा और समान वेतन देने का कानून 29 दिसम्बर 1975 में लागू किया गया था| ‘द सेक्स डिस्क्रिमिनेशन एंड इक्वल पे’ कानून के प्रावधानों के मुताबिक एक ही नौकरी के लिए पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को कम वेतन देना गैर-कानूनी हो गया था। इसके लागू होने के बाद से पांच से ज्यादा लोगों वाले संस्थानों, कंपनियों, स्कूल, रेस्त्रां आदि में इस तरह का भेदभाव गैर-कानूनी हो गया था। महिलाओं में समानता बढ़ाने के लिए एक ‘इक्वल ऑपरच्यूनिटी कमीशन’ बनाया गया था। इस कानून के तहत नौकरियों के विज्ञापनों में लिंग की चर्चा को रोका गया और कोई भी पद केवल पुरुषों या महिलाओं के लिए चिह्नित ना किए जाने का प्रस्ताव रखा गया था।