भारतीय नौसेना ने किस शहर में ‘मातला अभियान’ नामक तटीय सुरक्षा अभ्यास का आयोजन किया?
उत्तर – कलकत्ता
भारतीय नौसेना ने कलकत्ता में तटीय सुरक्षा अभ्यास ‘मातला अभियान’ का आयोजन किया। इस अभ्यास का आरम्भ 29 जनवरी को हुआ। इस अभ्यास का नाम मातला नदी पर रखा गया है, यह नदी सुंदरबन में बहती है।