भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किये जाने वाले 20 रुपये के नये नोट में कौन सा ऐतिहासिक स्थान चित्रित है?
उत्तर – एलोरा गुफा
भारतीय रिज़र्व बैंक ने शीघ्र ही महात्मा गाँधी सीरीज में 20 रुपये के नए नोट को जारी करने की घोषणा की है। इस नए नोट पर एलोरा की गुफा का चित्र है। इस नोट के मध्य में महात्मा गाँधी का चित्र है, इसमें सूक्ष्म शब्दों में “RBI”, “भारत”, “इंडिया” तथा “20” लिखा होगा। यह नोट हरे-येलो रंग का होगा। इस नोट पर भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे। इस नोट का आकार 63mm x 129 mm होता।