भारतीय रेलवे के किस ज़ोन ने सरकार के पहले वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट को कमीशन किया है?
उत्तर – पूर्व तटीय रेलवे
पूर्व तटीय रेलवे ने सरकार के पहले वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट को कमीशन किया है। यह रेलवे का इस प्रकार का पहला प्लांट है जबकि भारत में यह इस प्रकार का कुल चौथा प्लांट है। यह प्लांट ई-वेस्ट और प्लास्टिक को 24 घंटे से कम समय में हल्के डीजल में परिवर्तित कर सकता है। हाल ही में इस प्लांट में इस्तेमाल के लिए ‘पालीक्रैक’ नामक तकनीक को पेटेंट किया गया।