भारतीय वायुसेना दिवस कब मनाया जाता है?
भारतीय वायुसेना दिवस प्रतिवर्ष 8 अक्टूबर को मनाया जाता है| भारतीय सेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 में की गई थी| आजादी से पहले इसे रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था, उस समय इसे ब्रिटेन की रॉयल एयरफोर्स के तौर पर गठित किया गया था| भारत के आजाद होने के बाद इसके नाम के आगे से रॉयल हटा दिया गया था| भारतीय वायुसेना में पांच कमानें है-पश्चिम कमान, जिसका मुख्यालय दिल्ली में है,इलाहबाद में केन्द्रीय कमान, शिलांग में पूर्वी कमान, जोधपुर में दक्षिण-पश्चिमी कमान और तिरुवंतपुरम में दक्षिणी कमान है| हाल ही में भारतीय वायुसेना ने 85वां स्थापना दिवस मनाया है|