भारत और अमेरिका ने ‘Climate Action and Finance Mobilisation Dialogue’ लांच की
भारत के पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और अमेरिका के जलवायु के लिए विशेष राष्ट्रपति के दूत जॉन केरी ने 13 सितंबर, 2021 को ‘Climate Action and Finance Mobilisation Dialogue’ को लांच किया।
मुख्य बिंदु
- यह संवाद भारत-अमेरिका जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा एजेंडा 2030 साझेदारी के तहत शुरू किया गया था।
- यह साझेदारी दोनों देशों को जलवायु परिवर्तन पर अपने सहयोग को नवीनीकृत करने और वित्तीय पहलुओं को संबोधित करने का अवसर प्रदान करेगी।
- यह जलवायु और पर्यावरण पर भारत-अमेरिका द्विपक्षीय सहयोग को भी मजबूत करेगा और यह भी प्रदर्शित करेगा कि कैसे दुनिया समावेशी और लचीले आर्थिक विकास के साथ-साथ तेजी से जलवायु कार्रवाई को संरेखित कर सकती है।
पृष्ठभूमि
पेरिस समझौते के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कार्यों को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाईडेन द्वारा की गई घोषणा की पृष्ठभूमि में ‘Climate Action and Finance Mobilisation Dialogue’ शुरू की गई। यह घोषणा अप्रैल, 2021 में जलवायु पर नेताओं के शिखर सम्मेलन में भागीदारी के शुभारंभ के अवसर पर की गई थी।
भारत-अमेरिका स्वच्छ ऊर्जा एजेंडा 2030 साझेदारी (India-US Clean Energy Agenda 2030 Partnership)
यह भारत द्वारा अमेरिका के साथ एक संयुक्त जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा पहल है। यह साझेदारी प्रदर्शित करेगी कि कैसे विश्व राष्ट्रीय परिस्थितियों के साथ-साथ सतत विकास प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए समावेशी और लचीले आर्थिक विकास के साथ तेजी से जलवायु कार्रवाई की दिशा में संरेखित हो सकता है। इस पहल की शुरुआत निम्नलिखित के उद्देश्य से की गई थी:
- निवेश जुटाना
- स्वच्छ प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन
- अन्य विकासशील देशों के लिए सतत विकास के खाके बनाने के लिए भारत में हरित सहयोग को सक्षम करना।
Categories: पर्यावरण एवं पारिस्थिकी करेंट अफेयर्स
Tags:Current Affairs in Hindi , Hindi Current Affairs , Hindi News , India-US Clean Energy Agenda 2030 Partnership , जॉन केरी , भारत-अमेरिका स्वच्छ ऊर्जा एजेंडा 2030 साझेदारी , भूपेंद्र यादव