भारत और किस देश के तटरक्षक बल के बीच ‘सहयोग-कैजिन’ अभ्यास का आयोजन किया जाता है?
उत्तर – जापान
भारत और जापान के तटरक्षक बलों के बीच वार्षिक संयुक्त अभ्यास ‘सहयोग-कैजिन’ का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष इस अभ्यास का आयोजन चेन्नई में किया जायेगा। हाल ही में इस अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए जापान के तटरक्षक बल का पोत ‘एचिगो’ चेन्नई में पहुंचा।
दोनों देशों के बीच इस अभ्यास का आयोजन वर्ष 2000 से किया जा रहा है।