भारत और चीन ने सुलह करते हुए नाथूला पास दुबारा कब खोला था?
भारत और चीन ने सुलह करते हुए नाथूला पास दुबारा 6 जुलाई 2006 में खोला था| नाथूला पास 1962 में भारत-चीन युद्ध की वजह बंद हुआ था। उससे पहले तक सिक्किम के इस पास से भारत और चीन के बीच व्यापार होता था। कपड़ा, साबुन, तेल, सीमेंट और यहां तक कि स्कूटर को भी सीमा के पार टट्टू पर लादकर तिब्बत भेजा जाता था। भारत में यह दर्रा गंगटोक से करीब 54 किमी. पूर्व में स्थित है। केवल भारतीय नागरिक ही वहां जा सकते हैं। इसके लिए भी उन्हें गंगटोक से पास बनवाना होता है|