भारत की प्रथम सुपर फैब लैब की स्थापना किस राज्य में की जायेगी?
उत्तर – केरल
देश की प्रथम सुपर फैब लैब को हाल ही में केरल स्टार्टअप मिशन के इंटीग्रेटेड स्टार्टअप काम्प्लेक्स में लांच किया गया। इस फैसिलिटी को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन द्वारा लांच किया गया। यह फैब लैब अमेरिका के बाहर एकमात्र ऐसी फैसिलिटी है, यह लैब मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर कार्य करेगी। यह फैसिलिटी 10,000 वर्ग फीट क्षेत्र में फैली हुई है तथा इसमें 7 करोड़ रुपये से अधिक की मशीनें लगी हैं। इससे राज्य में मशीनों को स्थानीय रूप से उत्पादित किया जा सकता है।