भारत की प्रिया मलिक ने हंगरी में विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
भारत की प्रिया मलिक ने हंगरी में आयोजित विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने महिलाओं के 73 किग्रा भार वर्ग में पदक जीता।
मुख्य बिंदु
- प्रिया मलिक ने महिलाओं के 73 किग्रा वर्ग के फाइनल में हंगरी की सेनिया पटापोविच को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
- वर्ष 2019 में पुणे में आयोजित खेलो इंडिया खेलों में भी उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था और फिर बाद में उन्होंने दिल्ली में आयोजित 17वें स्कूल खेलों में स्वर्ण पदक जीता।
प्रिया मलिक अगले 2024 में पेरिस में होने वाले अगले ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम हो सकती हैं। वह ओलंपिक के उच्चतम स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करके पदक जीतने की इच्छुक भी हैं।
कैडेट विश्व चैंपियनशिप (Cadet World Championship)
कैडेट वर्ल्ड चैंपियनशिप फ्रीस्टाइल, ग्रीको-रोमन और महिला पहलवानों के लिए एक वार्षिक आयोजन है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जिनकी उम्र 16 और 17 साल है, इस टूर्नामेंट में भाग लेते हैं। इस साल टूर्नामेंट का आयोजन हंगरी के बुडापेस्ट में किया जा रहा है। अगला टूर्नामेंट साल 2022 में रोम, इटली में होगा।
Categories: खेलकूद करेंट अफेयर्स
Tags:Cadet World Championship , Current Affairs in Hindi for UPSC , Hindi Current Affairs , Priya Malik , कैडेट विश्व चैंपियनशिप , प्रिया मलिक
thank you