भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए 750 मिलियन डॉलर का ऋण लिया है?
उत्तर – NTPC
NTPC ने 750 मिलियन डॉलर का सिंडिकेटिड जापानी येन का ऋण लिया है। NTPC इस ऋण राशि का उपयोग अपनी उर्जा परियोजनाओं से उत्पन्न होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने के लिए करेगा। इस ऋण राशि की सहायता से Flue Gas Desulphurization (FGD) सिस्टम की स्थापना की जायेगी, इससे Sox के उत्सर्जन में कमी आएगी।