भारत के पहले डिजिटल कैपबिलिटी सेंटर की स्थापना के लिए नीति आयोग ने किस कम्पनी का चयन किया है?
उत्तर – मैकिंसे & कंपनी
नीति आयोग ने भारत के पहले डिजिटल कैपबिलिटी सेंटर की स्थापना के लिए मैकिंसे & कंपनी का चयन किया है। इस केंद्र में उभरती हुई तकनीकों का परीक्षण किया जायेगा। मैकिंसे आचेन, शिकागो, सिंगापुर, वेनिस तथा बीजिंग में पांच डिजिटल कैपबिलिटी केन्द्रों के साथ कार्य करती है।