भारत के पहले “वोटर पार्क” का उद्घाटन किस शहर में किया गया?
उत्तर – गुरुग्राम
भारत के प्रथम “वोटर पार्क” का उद्घाटन हरियाणा के गुरुग्राम में किया गया है। इसका उद्देश्य लोगों को चुनावी प्रक्रिया के बारे में अवगत करवाना है। इस पार्क में लोगों को चुनावी प्रक्रिया तथा देश में मतदान के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। इसका उद्देश्य लोगों को लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। इस पार्क में एक “सेल्फीपॉइंट” की स्थापना की गयी है, इस स्थान पर लोग मतदान करने के बाद ऊँगली पर लगी अमिट्य स्याही को दर्शाते हुए स्वयं के चित्र ले सकते हैं।