भारत के रंजीत सिंह दिसाले ने जीता ग्लोबल टीचर प्राइज, 2020
3 दिसंबर, 2020 को, रंजीत सिंह दिसाले ने वैश्विक शिक्षक पुरस्कार, 2020 जीता। वह महाराष्ट्र के सोलापुर के एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हैं। वैश्विक शिक्षक पुरस्कार वर्की फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जाता है। गौरतलब है कि इस पुरस्कार की इनामी राशि 1 मिलियन डॉलर (लगभग 7.5 करोड़ रुपये) है।
मुख्य बिंदु
रंजीत सिंह दिसाले इस पुरस्कार को जीतने वाले पहले भारतीय हैं। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने ग्लोबल टीचर प्राइज 2020 जीतने के लिए रंजीत सिंह को बधाई दी है।दिसाले ने लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए और क्यूआर कोडेड पुस्तकों के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए पुरस्कार जीता। रंजीत सिंह महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के परितेवाड़ी गाँव से हैं। गौरतलब है कि इस पुरस्कार के लिए दुनिया भर के 140 देशों के 12,000 शिक्षकों के नामांकन प्राप्त हुए थे। रंजीत सिंह ने घोषणा की है कि वे इनामी राशी के 50% को टॉप 10 फाइनलिस्ट के साथ साझा करेंगे, ताकि वे लोग शिक्षा के क्षेत्र में अपने कार्य को जारी रख सकें।
ग्लोबल टीचर प्राइज
ग्लोबल टीचर प्राइज द्वारा शिक्षकों की भूमिका को रेखांकित किया जाता है तथा सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले अध्यापक को सम्मानित किया जाता है। ग्लोबल टीचर प्राइज इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 2015 में वरके फाउंडेशन द्वारा की गयी थी। इस पुरस्कार के विजेता को 1 मिलियन डॉलर इनामस्वरुप प्रदान किये जाते हैं। यह पुरस्कार संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद अल मक्तूम के संरक्षण में वरके फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जाता है।
Categories: व्यक्तिविशेष करेंट अफेयर्स
Tags:Global Teacher Prize , Global Teacher Prize 2020 , Global Teacher Prize 2020 Winner , Ranjitsinh Disale , Ranjitsinh Disale Global Teacher Prize , ग्लोबल टीचर प्राइज , रंजीत सिंह दिसाले , वैश्विक शिक्षक पुरस्कार