भारत के सबसे बड़े बागवानी मेले ‘राष्ट्रीय बागवानी मेले’ का आयोजन इस शहर में किया जाएगा?
उत्तर – बंगलुरु
राष्ट्रीय बागवानी मेले का आयोजन बंगलुरु में भारतीय बागवानी अनुसन्धान संस्थान के हेसरघट्टा कैंपस में किया जायेगा। इस मेले का आयोजन 5 से 8 फरवरी के दौरान किया जाएगा। इसकी थीम ‘कृषि को उद्यम बनाना’ (Making farming an enterprise) है। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के 50,000 से अधिक किसान हिस्सा लेंगे। इस मेले में फसलों की विभिन्न किस्मों, तकनीकों तथा विधियों को प्रदर्शित किया जाएगा।