भारत ने किस देश के साथ रक्षा सहयोग के लिए MoU पर हस्ताक्षर किये हैं?
उत्तर – फ़िनलैंड
रायसीना डायलॉग 2020 के दौरान भारत और फ़िनलैंड ने रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए MoU पर हस्ताक्षर किये। यह MoU रक्षा उपकरणों के उत्पादन, अनुसन्धान व विकास से सम्बंधित है। DefExpo 2018 से दोनों देशों की सरकार के बीच ड्राफ्ट MoU पर चर्चा की जा रही थी।