भारत मे पहली ट्रेन कब चलाई गई थी?
भारत मे पहली ट्रेन 16 अप्रैल 1853 को बोरीबंदर से ठाणे स्टेशन के बीच चार बोगियों के साथ चलाई गई थी| भारत की पहली ट्रेन ने बोरीबंदर से ठाणे तक का 33 किलोमीटर का सफ़र तय किया था| वर्तमान में भारत में 1100 से ज्यादा लोकल ट्रेने दौडती है|