भारत-रूस के बीच द्वितीय सामरिक आर्थिक वार्ता का आयोजन किस शहर में किया गया?
उत्तर – नई दिल्ली
भारत और रूस के बीच द्वितीय सामरिक आर्थिक वार्ता का आयोजन नई दिल्ली में किया गया। यह आयोजन डॉ. राजीव कुमार (नीति आयोग के उपाध्यक्ष) तथा रूस के आर्थिक विकास डिप्टी मंत्री तिमुर माक्सिमोव की अध्यक्षता में किया गया।
मुख्य बिंदु
इस वार्ता में सरकारी अधिकारी, बिज़नेस लीडर्स तथा विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया, इस वार्ता में सहयोग के लिए 6 प्रमुख क्षेत्र चिन्हित किये गये हैं :
- परिवहन अधोसंरचना तथा तकनीक का विकास
- कृषि तथा कृषि प्रसंस्करण सेक्टर का विकास
- लघु तथा मध्यम व्यापार सहयोग
- डिजिटल परिवर्तन
- व्यापार, बैंकिंग, वित्त तथा उद्योग में सहयोग
- पर्यटन तथा कनेक्टिविटी
भारत-रूस सामरिक आर्थिक वार्ता
भारत के नीति आयोग तथा रूस के आर्थिक विकास मंत्रालय के बीच MoU पर हस्ताक्षर किये जाने के बाद इस वार्ता की स्थापना की गयी थी, इस MoU पर भारत-रूस द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के 19वें संस्करण के दौरान 5 अक्टूबर, 2018 को नई दिल्ली में हस्ताक्षर किये गये थे।
भारत और रूस के बीच प्रथम सामरिक आर्थिक वार्ता का आयोजन रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में 25 नवम्बर, 2018 को किया गया था।