भारत सरकार लांच करेगी ई-पासपोर्ट (e–Passport), जानिए यह क्या है और कैसे काम करता है?
भारत सरकार2022-23 तक ई-पासपोर्ट लॉन्च करेगी। यह नागरिकों की सुविधा को बढ़ाने में मदद करेगा। इसकी घोषणा वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने बजट प्रस्तुति के दौरान की।
ई-पासपोर्ट कैसे काम करता है?
ई-पासपोर्ट में एक छोटी सिलिकॉन चिप होती है। यह पासपोर्ट के जैकेट के भीतर एम्बेडेड होती है। इस चिप की मेमोरी 64 KB होती है। यह चिप धारक की व्यक्तिगत जानकारी रखती है। इसमें उनके हस्ताक्षर भी शामिल हैं। यह चिप 30 विज़िट स्टोर कर सकती है। बाद के चरणों में, पासपोर्ट में धारक की फोटो और उसका बायोमेट्रिक डेटा होगा। इन पासपोर्ट में आगे और पीछे का कवर मोटा होता है। ई-पासपोर्ट में पारंपरिक पासपोर्ट की तरह ही जानकारी होनी चाहिए।
अन्य देशों में ई-पासपोर्ट
वर्तमान में 120 देशों में ई-पासपोर्ट का उपयोग किया जाता है। इसमें जर्मनी, अमेरिका, यूके शामिल हैं। इन तीनों देशों में बायोमेट्रिक ई-पासपोर्ट सिस्टम हैं। यानी सिर्फ फिंगर प्रिंट या रेटिनल आइडेंटिफिकेशन के जरिए व्यक्ति के पासपोर्ट की पुष्टि की जाती है।
लाभ
भौतिक सत्यापन की तुलना में ई-पासपोर्ट को बहुत जल्दी स्कैन किया जा सकता है। इससे नकली पासपोर्ट के इस्तेमाल को कम करने में मदद मिलेगी।
ई-पासपोर्ट निर्माण
ई-पासपोर्ट ICAO मानकों के अनुरूप हैं। ICAO का अर्थ International Civil Aviation Organization (अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन) है। ई-पासपोर्ट बनाने का ठेका नासिक बेस्ड ISP को दिया गया था। ISP का अर्थ India Security Press है। ISP वर्तमान में ऑपरेटिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक कॉन्टैक्टलेस इनले खरीद रहा है। ISP द्वारा खरीद पूरी करने के बाद भारत सरकार नए पासपोर्ट जारी करेगी।
इंडिया सिक्योरिटी प्रेस SPMCIL की सहायक कंपनी है। SPMCIL का अर्थ Security Printing and Minting Corporation of India Limited है। ISP वीजा, पासपोर्ट, पोस्ट कार्ड, डाक टिकट, अंतर्देशीय पत्र, कोर्ट फीस प्रिंट करता है। यह वित्त मंत्रालय के अधीन कार्य करता है। SPMCIL बैंक नोट, चेक, सुरक्षा प्रमाणपत्र, स्मारक सिक्के, सुरक्षा स्याही, पदक आदि बनाती है।
आवेदन प्रक्रिया
नए ई-पासपोर्ट की आवेदन प्रक्रिया पुराने की तरह ही है।
पहला ई – पासपोर्ट
पहला ई-पासपोर्ट पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को भेंट किया गया। यह पासपोर्ट 2008 में जारी किया गया था। वह भारत की पहली महिला राष्ट्रपति हैं।
Categories: राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
Tags:e–Passport , e–Passport in India , Hindi Current Affairs , Hindi News , ई-पासपोर्ट , हिंदी करेंट अफेयर्स , हिंदी समाचार