भूषण पॉवर एंड स्टील लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए NCLAT ने किस भारतीय फर्म को मंज़ूरी दी है?
उत्तर – JSW Steel
मुंबई बेस्ड स्टील कंपनी JSW Steel को हाल ही में NCLAT (National Company Law Appellate Tribunal) ने भूषण पॉवर एंड स्टील लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए मंज़ूरी दी। JSW Steel भूषण पॉवर एंड स्टील लिमिटेड का अधिग्रहण 19,700 करोड़ रुपये में करेगी। जबकि प्रवर्तन निदेशालय (ED) भूषण पॉवर के पूर्व प्रमोटर्स के खिलाफ धन शोधन की जांच जारी रखेगा, इस जांच से कंपनी के अधिग्रहण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।