महमूद जिब्रील, जिनका हाल ही में COVID-19 से निधन हुआ, वे किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री थे?
उत्तर – लीबिया
लीबिया के पूर्व प्रधानमंत्री महमूद जिब्रील का हाल ही में 68 वर्ष की आयु में कोरोनवायरस के कारण निधन हो गया है। वह राष्ट्रीय बलों के गठबंधन के संस्थापक और लीबिया की विद्रोही सरकार के पूर्व प्रमुख थे जिन्होंने 2011 में देश के लंबे समय तक शासक रहे मुअम्मर गद्दाफी को उखाड़ फेंका था। वह 2012 में लीबिया का पहला मुक्त चुनाव कराने तक अंतरिम नेता थे।