महिलाओं के विरुद्ध हिंसा समाप्ति के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
25 नवम्बर को प्रतिवर्ष महिलाओं के विरुद्ध हिंसा समाप्ति के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य महिलाओं व लड़कियों के विरुद्ध होने वाले हिंसा को समाप्त करना तथा इसके बारे में जागरूकता फैलाना है। इस वर्ष की थीम “लैंगिक भेदभाव के विरुद्ध सक्रियता के 16 दिन (25 नवम्बर से 10 दिसम्बर) है।
इस दिवस की स्थापना संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1999 में प्रस्ताव 54/134 पारित किया गया था। इस दिवस को मिराबल सिस्टर्स की समृति में मनाया जाता है, वे डोमिनिकन रिपब्लिक से राजनैतिक कार्यकर्ता थीं। उनकी नृशंस हत्या राफेल ट्रूजिलो की तानाशाही के दौरान (1930-61) के दौरान 1960 में की गयी थी।
महिलाओं के विरुद्ध हिंसा मानवाधिकारों का उल्लंघन है। यह महिलाओं के विरुद्ध होने वाले भेदभाव का परिणाम है। यह एक वैश्विक समस्या है। यह महिलाओं के उत्थान व विकास के मार्ग में बाधक है, हिंसा उनके गरिमापूर्ण जीवनयापन के मार्ग में भी बाधक है।