महिलाओं द्वारा चलाये जा रहे पारंपरिक रेस्टोरेंट के लिए किस राज्य ने PATA गोल्ड अवार्ड जीता?
केरल
कजाखस्तान के नूरसुल्तान में केरल टूरिज्म ने तीन PATA (Pacific Asia Travel Association) गोल्ड अवार्ड जीता। यह पुरस्कार महिलाओं द्वार कुमारकोम में चलाये जा रहे पारंपरिक रेस्टोरेंट, केरल टूरिज्म के ‘कम आउट एंड प्ले’ विज्ञान अभियान तथा केरल टूरिज्म के वेबसाइट के लिए प्रदान किये गये हैं।