महिला वैज्ञानिक योजना सी (KIRAN IPR) और विज्ञान ज्योति किस केंद्रीय मंत्रालय की योजनाएं हैं?
उत्तर – विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय
केंद्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन ने एक नई हेल्पलाइन नंबर 011-26565285 लांच की, इसका उद्देश्य महिला छात्रों, शोधकर्ताओं, उद्यमियों और वैज्ञानिकों को विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MoST) की योजनाओं से संबंधित उनके प्रश्नों का उत्तर देने में सहायता करना है। महिला वैज्ञानिक योजना सी (KIRAN IPR) और नई शुरू की गई ‘विज्ञान ज्योति’ योजना, विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय की योजनाएं हैं। ‘विज्ञान ज्योति’ योजना के तहत, चयनित महिलाओं को IIT, NIT और अन्य प्रमुख संस्थानों में विज्ञान शिविरों में भाग लेने के लिए सहायता प्रदान की जाती है।