माइक्रोसॉफ्ट इमेजिन कप वर्ल्ड चैंपियनशिप में द्वितीय पुरस्कार किस भारतीय टीम ने जीता?
उत्तर – Team Caeli
भारत के तीन छात्रों की टीम “Team Caeli” ने माइक्रोसॉफ्ट के इमेजिन कप वर्ल्ड चैंपियनशिप में द्वितीय पुरस्कार जीता। इस टीम में भरत सुन्दल, आकाश भदाना तथा वासु कौशिक शामिल थे। इस स्पर्धा का आयोजन अमेरिका के सीएटल में किया गया था। भारत के इन छात्रों की टीम को “Caeli” नामक स्मार्ट ऑटोमेटेड प्रदूषण रोधी व ड्रग डिलीवरी मास्क के विकास के लिए द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
Caeli
- यह मास्क अस्थमा के रोगियों तथा श्वसन रोग से पीड़ित लोगों के लिए तैयार किया गया है।
- यह ले जाने में काफी आसान है, इसकी दवाई की डोज़ के समय को एप्प के द्वारा निर्धारित किया जा जा सकता है।
- सांस लेने में तकलीफ के दौरान एप्प के द्वारा इंटेलीजेंट मोड शुरू किया जा सकता है, जिसके द्वारा त्वरित राहत दवा प्रदान की जाती है। यह एप्प वास्तविक समय में वायु की गुणवत्ता को भी मॉनिटर करती है। इस एप्प के द्वारा लोगों को सबसे कम प्रदूषण वाले मार्ग की जानकारी भी मिलेगी।
- इस अविष्कार के लिए Team Caeli ने फरवरी, 2019 में सिडनी में एशिय रीजनल फाइनल कांटेस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
माइक्रोसॉफ्ट इमेजिन कप वर्ल्ड चैंपियनशिप
इसका आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है, इसमें टॉप स्टूडेंट टीम्स हिस्सा लेती हैं, वे अपने आइडियाज को प्रस्तुत करती हैं। 2019 में अमेरिका की टीम इजीग्लूकोस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्हें यह पुरस्कार रक्त में ग्लूकोस के स्तर को मॉनिटर करने की तकनीक के विकास के लिए प्रदान किया गया।