मिचियो सुजीमुरा (Michiyo Tsujimura) कौन थीं?
हाल ही में गूगल ने मिचियो सुजीमुरा (Michiyo Tsujimura) पर डूडल बनाकर उन्हें सम्मानित किया। मिचियो सुजीमुरा एक जापानी वैज्ञानिक थीं।
मुख्य बिंदु
मिचियो सुजीमुरा एक बायो-केमिस्ट और कृषि वैज्ञानिक थीं, उन्होंने ग्रीन-टी पर गहन शोध कार्य किया था।
मिचियो सुजीमुरा (Michiyo Tsujimura)
मिचियो सुजीमुरा (Michiyo Tsujimura) का जन्म 17 सितम्बर, 1888 को जापान के साईतामा में हुआ था। उन्होंने 1913 में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की, उसके बाद उन्होंने कुछ समय तक स्कूल में पढ़ाने के काम किया। बाद में 1920 में होकाईडो इम्पीरियल यूनिवर्सिटी में बतौर लेबोरेटरी असिस्टेंट शामिल हुईं।
बाद में एक अन्य लैब में काम करते हुए उन्होंने और उनके सहकर्मी ने अपनी खोज में पाया कि ग्रीन टी विटामिन सी का एक अच्छा स्त्रोत है, इस खोज के बाद अमेरिका को बड़ी मात्रा में ग्रीन टी का निर्यात किया गया।
1932 में सुजीमुरा ने “On the Chemical Components of Green Tea” नामक शोधपत्र प्रकाशित किया, इसके बाद वे कृषि क्षेत्र में जापान की पहली महिला डॉक्टर बनीं। वर्ष 1956 में उन्हें उनके शोध कार्य के लिए “Japan Prize of Agricultural Science” से सम्मानित किया गया। वर्ष 1968 में उन्हें “Order of the Precious Crown of the Fourth Class” से सम्मानित किया गया। उनका निधन 1 जून, 1969 को हुआ था।
Categories: व्यक्तिविशेष करेंट अफेयर्स
Tags:Current Affairs in Hindi , Hindi News , Michiyo Tsujimura , Michiyo Tsujimura Biography in Hindi , Michiyo Tsujimura in Hindi , Who is Michiyo Tsujimura? , मिचियो सुजीमुरा