मुहम्मद अली जिन्ना का जन्म कब हुआ था?
मुहम्मद अली जिन्ना का जन्म 25 दिसम्बर 1876 को कराची में हुआ था| इन्हें पाकिस्तान के संस्थापक और कायदे आजम कहा जाता है| इन्हें पाकिस्तान में बाबा-ए-कौम, कायदे आजम, राष्ट्रपिता आदि के नाम से जाना जाता है। जिन्ना ने हिंदू और मुसलमानों के लिए द्विराष्ट्रवाद का सिद्धान्त दिया था। भारत के विभाजन को रोकने के लिए 1944 में महात्मा गांधी ने मुंबई में जिन्ना से कई बार बातचीत की, लेकिन इस बातचीत का कोई भी हल नही निकला था|