येरूशलम पर इजरायल ने कब्जा कर युद्ध कब समाप्त किया था?
येरूशलम पर इजरायल ने 10 जून 1967 को कब्जा कर युद्ध समाप्त किया था| यह युद्ध 6 दिन तक चला था| इन छह दिन में इजरायल ने अपने मूल क्षेत्रफल से कहीं ज्यादा भूमि पर कब्जा कर लिया था। इजरायल के तत्कालीन प्रधानमंत्री लेवी एश्कोल ने मिस्र पर हमला करने और जॉर्डन व सीरिया के साथ युद्ध करने को जायज ठहराया था|