रवि दहिया (Ravi Dahiya) ने ओलिंपिक में रजत पदक जीता
भारत के युवा पहलवान रवि कुमार दहिया ने ओलिंपिक में कुश्ती में 57 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक जीत लिया है। वे फाइनल में रूसी पहलवान जौर उगेव से 7-4 से हारे।
मुख्य बिंदु
इससे पहले फाइनल में पहुँचने के लिए रवि दहिया ने कज़ाकिस्तान के नूरीस्लाम सनायेव को पराजित किया था।
रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dahiya)
रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dahiya) भारत के युवा पहलवान हैं। उनका जन्म 12 दिसम्बर, 1997 को हरियाणा के सोनीपत में हुआ था। रवि कुमार दहिया फ्रीस्टाइल पहलवान हैं। उन्होंने 2020 टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक और 2019 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 57 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता है। वे एशियाई चैंपियनशिप में 2 बार स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। इसके अलावा 2019 विश्व चैंपियनशिप में उन्होंने कांस्य पदक जीता था।
Categories: खेलकूद करेंट अफेयर्स
Tags:Current Affairs in Hindi , Hindi Current Affairs , Hindi News , Ravi Dahiya , Ravi Dahiya Olympic , Ravi Kumar Dahiya , रवि कुमार दहिया