राजकोषीय घाटा किसे कहते है?
सरकार की कुल आय और कुल व्यय में अंतर को राजकोषीय घाटा कहते है| यदि कुल आय से व्यय अधिक होता है तो सरकार को कामकाज चलाने के लिए उधारी की जरुरत होती है| राजकोषीय घाटे की भरपाई आमतौर पर केंद्रीय बैंक (रिज़र्व बैंक) से उधार लेकर की जाती है या इसके लिए छोटी और बड़ी अवधि के बॉन्ड के जरिये पूंजी बाजार से फंड जुटाया जाता है|