राजस्थान के किस शहर को ‘भारत का संगमरमर शहर’ भी कहा जाता है, जो हाल ही में इंदौर से आरसीएस-उड़ान योजना के तहत जुड़ा है?
उत्तर – किशनगढ़
राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ शहर को ‘भारत का संगमरमर शहर’ (Marble City of India) कहा जाता है। हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने RCS-UDAN योजना के तहत इंदौर से किशनगढ़ के लिए पहली-तीन बार की साप्ताहिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई। बोली प्रक्रिया के बाद स्टार एयर को इंदौर-किशनगढ़ मार्ग प्रदान किया गया है। इस मार्ग के साथ, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ‘उड़ान योजना’ के तहत अब 268 मार्गों का परिचालन कर रहा है।