राजिम भक्तिन माता जयंती कब मनाई जाती है?
राजिम भक्तिन माता जयंती प्रतिवर्ष 7 जनवरी को मनाई जाती है| राजिम भक्तिन माता जयंती विशेष रूप से छत्तीसगढ़ में मनायी जाती है। छत्तीसगढ़ राज्य का राजिम क्षेत्र राजिम माता के त्याग की गाथा से सराबोर है, भगवान कुलेश्वर महादेव का आशीर्वाद इस क्षेत्र को मिलता है।