राष्ट्रीय डेंगू दिवस कब मनाया जाता है?

राष्ट्रीय डेंगू दिवस प्रतिवर्ष 16 मई को मनाया जाता है| डेंगू एडिस एजेप्टी नामक मच्छर के काटने से होता है| यह दो रूपों में होता है, पहला रूप क्लासिकल डेंगू बुखार जिसे ब्रेकबोन बुखार के रूप में भी जाना जाता है| दूसरा रूप डेंगू हेमेजेजिक फीवर है जो कि दर्दनाक ही नही बल्कि घातक भी है| इस दिवस को मनाने का उद्देश्य संक्रमण काल को समाप्त होने तक जागरूकता तथा निवारक दवाइयों को जारी रख कर डेंगू को नियंत्रित करना है|

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *