राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) की स्थापना कब की गई थी?
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) की स्थापना 2 जून 2010 में की गई थी| इसके राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में देश में लागू पर्यावरण, जल, जंगल, वायु और जैव विविधता के सभी नियम-कानून आते है| एनजीटी देश में पर्यवार्न संबंधी कानून और संपतियों के नुकसान संबंधी मामलों का निपटारा करता है|